युवा चेतना की ओर से कोरोना एवं भारत पर उसका प्रभाव विषयक एक वेबिनार का आयोजन किया गया. इस वेबिनार में देश की कई दिग्गज हस्तियों ने भाग लिया और इस विषय पर अपने विचार रखे.

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने वेबिनार का उद्घाटन करते हुए कहा कि कोरोना की वजह से भारत का बहुत नुक़सान हुआ है. कोरोना महामारी ने देश को हर स्तर पर नुक़सान पहुँचाया है. स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि युवा चेतना हर स्तर पर कोरोना महामारी में लोगों का सहयोग कर रही है.

मुख्य अतिथि प्रेस काउन्सिल आफ इंडिया के अध्यक्ष जस्टिस चंद्रमौली प्रसाद ने कहा कि कोरोना महामारी ने देश के हर परिवार को नुक़सान पहुँचाया है. जस्टिस प्रसाद ने कहा की प्रेस ने इस महामारी में जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाया है. उन्होंने कहा कि युवा चेतना सराहनीय कार्य कर रही है.

वरिष्ठ समाजसेवी किरण चोपड़ा ने कहा कि महामारी के समय हमने खुद भी लोगों के लिए भोजन बनाया है. महामारी ने हमें संगठित होकर लड़ना सिखाया है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों और चिकित्सकों ने इस महामारी के समय अभूतपूर्व कार्य किया है. युवा चेतना के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी के समय ग्रामीण स्तर पर अद्भुत कार्य हुआ है.

वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की हम ग़रीबों को कोरोना काल में समस्यामुक्त रखने हेतु प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कोई भूखा न रहे इसलिए कोविड काल में जनता की रसोई का संचालन भी कर रहे हैं. रोहित सिंह ने कहा कि युवा चेतना का संकल्प है समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना.

मुख्य वक्ता ब्रजेश मिश्रा ने कहा कि देश में बहुत लोग कोरोना से मर गए परंतु सरकार ने आँकड़ों को छुपाया है.

एनबीई के प्रबंध निदेशक डा. पवनिंद्र लाल ने कहा की टीकाकरण में तेज़ी लाकर हमें कोविड को हराना होगा.

गुरु जमभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति डा. तंकेश्वर कुमार ने कहा की नौजवानों को कोरोना से लड़ने में लोगों का सहयोग करना होगा. मध्य प्रदेश के सूचना आयुक्त राहुल सिंह भी वेबिनार में उपस्थित रहे.

अपोलो हास्पिटल के मेडिकल निदेशक डा. अनुपम सिब्बल ने कहा की हमें तीसरी लहर हेतु तैयार रहना होगा.

आईएमएस-बीएचयू के हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र जैन ने कहा की युवा चेतना ने कोरोना के समय अद्भुत काम किया है. वेबिनार को डा. बीआर सोनी, अरुण अनंत, मनोज गोयल, अरहन बग़ाती ने भी संबोधित किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here