युवा चेतना की ओर से कोरोना और ग्रामीण भारत विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया. इस वेबिनार में युवा चेतना के संरक्षक स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी, संयोजक रोहित सिंह, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुइया उइके, गिरीश संघी, डॉक्टर रामाशंकर दुबे, डॉक्टर रामजी सिंह, डॉक्टर सौरभ वार्ष्णेय, डॉक्टर संजय राय, डॉक्टर युगल किशोर, डॉक्टर अजय सिंह, डॉक्टर बी जिग्नेश रेड्डी और मनोज गोयल ने अपने विचार रखे.

वेबिनार का उद्घाटन करते हुए स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की गाँवो में कोरोना को पराजित कर ही भारत को सुरक्षित रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण में तेजी लाकर ही जनता को सुरक्षित रखा जा सकता है. स्वामी अभिषेक ने कहा कि युवा चेतना लगातार गाँवों में महामारी के समय जनता की रसोई के माध्यम से लोगों का सहयोग कर रही है.

मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहिम अनसुइया उइके ने कहा कि ग्रामीण भारत को सुरक्षित रखने हेतु सबको तत्पर रहना होगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी और गरीब वर्ग के लोगों के उत्थान हेतु निरंतर प्रयासरत हूँ, हमारा लक्ष्य है कि सुदूर देहात में टीकाकरण तेजी से हो. उइके ने कहा की युवा चेतना इस महामारी में बहुत अच्छा कार्य कर रही है.

वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि भारत की अधिक आबादी गाँवों में रहती है. रोहित सिंह ने कहा की देश की आत्मा गाँवों में बसती है भारत सरकार को गाँवों में अच्छे हास्पिटल का निर्माण कराना होगा. उन्होंने कहा कि हम दिन रात गाँवों को बचाने हेतु देश भर में काम कर रहे हैं.

पूर्व सांसद गिरीश संघी ने कहा की आयुर्वेद को और सशक्त कर लोगों को सबल किया जा सकता है. संघी ने कहा की सामाजिक जागरूकता के बल पर कोरोना को परास्त करना होगा.

गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डा. रामाशंकर दुबे ने कहा कि भारत के लोगों को धैर्यता के साथ महामारी से लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि कठिन समय में परस्पर सहयोग करना होगा.

एमस कल्याणी के निदेशक डा. रामजी सिंह ने कहा कि चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ़ ने पिछले 2 वर्ष में जिस तरह से लोगों का सहयोग किया उसके लिए उनका अभिनंदन करता हूँ. उन्होंने कहा कि गाँव में रहने वाले लोगों को जैसे कुछ लक्षण दिखें उन्हें तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए.

एम्स देवघर के निदेशक डा. सौरभ वार्ष्णेय ने कहा की टीकाकरण में तेज़ी लाकर देश को सुरक्षित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जनता भ्रामक बातों से बचे.

एम्स नई दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सक डा. संजय राय ने कहा की हमलोगों को महामारी से लड़ने हेतु हमेसा तत्पर रहना चाहिए. डा. राय ने कहा की हम भी गाँव से हैं सरकार को सक्रियता से टीकाकरण में तेज़ी लाना होगा.

मनिपाल हास्पिटल नई दिल्ली के डा. युगल किशोर मिश्रा ने कहा की गाँव सुरक्षित नहीं रहेंगे तो देश कैसे सुरक्षित रहेगा.
केजीएमयू लखनऊ के वरिष्ठ चिकित्सक डा. अजय सिंह ने कहा की कोरोना से लड़ने की आवश्यकता है डरने की नहीं.

एआईजी हास्पिटल हैदराबाद के डा. बी जिग्नेश रेड्डी ने कहा की चिकित्सकों पर सवाल उठाना उचित नहीं है.
उद्योगपति मनोज गोयल ने कहा की हम लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here