हाल ही में कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है. वहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. इस बीच बिहार में विगत 24 घंटे केदौरान कोरोना के 599 मरीज मिल हैं. जबकि 584 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. रविवार को पांच मरीजों की कोरोना से इलाज के दौरान मौत भी हो गई. जबकि इस दौरान 584 मरीजों को स्वस्थ्य भी किया गया है.

राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की बात करें तो ये आंकड़ा 97.44 फीसदी रिकवरी रेट के साथ 4976 रह गया है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी बीते 12 दिसंबर को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद से ही वो होम आइशोलेशन थे. शनिवार को पटना एम्स में उनका सीटी स्कैन कराया है. जिसके बाद मांझी डाक्टरों के परामर्श के बाद रविवार को अस्पताल में भर्ती हो गए जिसके बाद उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.

कोरोना का सर्वाधिक संक्रमण पटना में है. पटना में अब तक कुल 46614 मरीज मिल चुके हैं. इनमें सक्रिय मरीजों की संख्या 1901 बची है. जबकि 360 लोगों की इसी बीच मौत हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here