image credit-getty

बदायूं के कछला नगर पंचायत की गौशाला में हुई अचानक 22 गायों की मौ’त के मामले जिला प्रशासन में हड़’कंप मचा हुआ है. गौशाला में हुई इस तरह की घटना के बाद डीएम-एसएसपी मौके पर रात में ही पहुंच गए थे. थोड़ी देर बाद ही कमिश्नर और डीआईजी भी मौके पर पहुंच गए.

डीआईजी राजेश पांडेय ने आईवीआरआई की टीम को मौके पर बुला लिया. मौके पर पहुंची टीम ने बची हुई गायों का इलाज किया और म’र चुकी गायों का पोस्ट’मार्टम किया.

image credit-getty

इलाज के बाद बची हुई 30 गायों को दूसरी जगह भेज दिया गया. आईवीआरआई की टीम ने गायों का पोस्ट’मार्टम करने के बाद साफ कर दिया कि इन गायों की मौ’त नाइट्रेट से हुई है. कहा कि हरे चारे में नाइट्रेट की मात्रा अधिक थी. पेट में नाइट्रेट की मात्रा अधिक होने के कारण गायों के पे’ट फूल गए और गायों की मौ’त हो गई.

गौशाला में गायों को खिलाने के लिए हरा चारा कासगंज के सोरों से लाया गया था, बदायूं के डीएम और एसएसपी की टीम ने पुलिस की टीम को सोरो भेजा, और वहां पर चारे वाले खेत को दिखाया गया. चारा काटने वाले मशीन को भी पुलिस ने कब्जे में कर लिया है. पुलिस इस मामले में खेत मालिक से पूछताछ कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here