कर्नाटक के सिरसी तालुक के हीपानाहल्ली में एक शख्स की गाय ने 20 ग्राम सोने की चेन निगल ली. पहले तो शख्स ने करीब महीने भर गाय के गोबर पर नजर रखी लेकिन जब बात नहीं बनी तो वो डाक्टर के पास पहुंचा. डाक्टर ने मेटल डिटेक्टर से चेन का पता लगाया और गाय की सर्जरी कर उसे बाहर निकाल लिया.

रिपोर्टस के अनुसार श्रीकांत हेगड़े के पास एक साल 4 साल की गाय और उसका बछड़ा है. दरअसल दीपावली के बाद उन्होंने गो पूजा की इसके लिए उन्होंने गाय और बछड़े नहला कर उनका फूल मालाओं से श्रंगार किया. गौरतलब है कि कुछ लोग गाय को लक्ष्मी का भी रुप मानते हैं ऐसे में वे अपनी गाय को कीमती आभूषणों से भी सजाते हैं.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

हालांकि पूजा के बाद गहने वापस उतार लिए जाते हैं. श्रीकांत हेगड़े के परिवार ने बछड़े को 20 ग्राम की गोल्ड चेन पहनाई थी. लेकिन चेन निकालने उसे उन्होंने फूल और अन्य सामान के साथ उन्होंने गाय के सामने ही रख दिया. बाद में पाया कि सोने की चेन गायब है.य उन्होंने इस दौरान सोने की चेन को खूब ढूंढा. लेकिन वो नहीं मिली.

घरवालों ने अनुमान लगाया कि शायद गाय ने वहां रखे फूलों के साथ चेन भी निगल ली होगी. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने लगभग 30 से 35 दिनों तक गाय का गोबर चेक किया कि शायद उन्हें चेन वहां मिल जाए. पर अफसोस उन्हें कुछ नहीं मिला. अंत में वो मदद के लिए पशु चिकित्सक के पास गए जिसने मेटल डिटेक्टर की मदद से गाय की जांच की और बताया कि उसके पेट में धातु है इसके बाद गाय का पेट स्कैन कर यये पता लगाया कि चेन पेट कहां फंसी है.

परिवार के अनुरोध पर सर्जरी कर उस सोने की चेन को बाहर निकाल लिया हालांकि चेन का वजन 20 ग्राम से घटकर 18 ग्राम हो गया, क्योंकि इसका एक छोटा सा हिस्सा गायब है. खैर परिवार के लोग कीमती चेन पाकर खुश है लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस है कि गाय को इस सबसे गुजरना पड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here