ऑनलाइन जब हम खाने के लिए कुछ ऑर्डर करते हैं, तो कुछ ही देर में डिलीवरी बॉय हमारा खाना लेकर आ जाता है. वह डिलीवरी बॉय किन परिस्थितियों में अपनी नौकरी करता है यह कुछ ही लोग समझ पाते हैं. ऐसे में कुछ लोग डिलीवरी बॉय की मदद भी करते हैं. एक ऐसा ही मामला हैदराबाद से सामने आया है.

हैदराबाद के किंग कोटि में रहने वाले रॉबिन मुकेश ने फ़ूड डिलीवरी ऐप जोमैटो पर खाना ऑर्डर किया. करीब 20 मिनट बाद डिलीवरी बॉय उनका खाना लेकर पहुंच गया.

रॉबिन ने गौर किया कि डिलीवरी बॉय मोहम्मद अकील अहमद 20 मिनट तक करीब 9 किलोमीटर साइकिल चलाकर उनके घर तक पहुंचा है. ऐसे में रॉबिन ने उसकी मदद करने की ठानी. रॉबिन ने अकील की एक फोटो खींची और सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली. रॉबिन ने सोशल मीडिया के जरिए अकील के लिए फंड जुटाना शुरू किया.

करीब 10 घंटे में 60 हजार रूपये इकट्ठा हो गए. जिसके बाद रॉबिन ने फंड को बंद कर दिया. इस दौरान अकील के लिए 73,370 रूपये एकत्र हो गए थे. रॉबिन ने इनमें से 650000 रूपये में अकील के लिए टीवीएस-एक्सएल मोटरसाइकिल खरीदी और गिफ्ट करदी. जिससे उसे फ़ूड डिलीवरी में परेशानी न हो. जो पैसे बच गए थे, उसे उसकी कॉलेज की फीस भरने के लिए दे दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here