कृषि कानूनों को लेकर आज किसानों ने भारत बंद बुलाया है. किसानों के भारत बंद को एक दर्जन से अधिक विपक्षी पार्टियों ने समर्थन दिया है. कांग्रेस, सपा, बसपा, राजद, शिवसेना, एनसीपी, वाम दल सहित दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने किसानों का खुला समर्थन करने करने का एलान किया है.

आम आदमी पार्टी की ओर से ये दावा किया गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भाजपा सरकार ने हाउस अरेस्ट कर लिया है.

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार का पूरा दबाव था कि किसानों को दिल्ली स्टेडियम में जेल बनाकर कैद कर दिया जाए. किसानों का आंदोलन कुचल दिया जाए. उन्होंने कहा कि जबसे केजरीवाल ने किसानों का साथ दिया, केंद्र सरकार बौखला गई है. हम किसानों का साथ नहीं छोड़ेंगे, वो हमारे अन्नदाता हैं.

Image credit- socila media

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि कल जैसे ही सिंधु बॉर्डर पर किसानों से मिलकर अरविंद केजरीवाल वापस घर आए उन्हें गृहमंत्री अमित शाह के आदेश पर नजरबंद कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल भारत बंद के समर्थन में घर से बाहर न निकल पाएं इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया कि जिस केजरीवाल ने स्टेडियम को जेल बनने से रोक दिया, आज उसी केजरीवाल के घर को भाजपा ने जेल बना दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here