कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानों की ओर से भारत बंद बुलाया गया है. किसानों के समर्थन में उतरे 15 से अधिक विपक्षी दलों ने और कई ट्रेड व ट्रांसपोर्ट यूनियनों ने बंद का खुलकर समर्थन करने का एलान कर दिया है. आज बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर रास्तों में टायर जलाकर जाम लगाया गया है.

उत्तर प्रदेश में भी बंद को लेकर सरकार और प्रशासन अलर्ट है. कल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद से पूरे यूपी में हाईवोल्टेज सियासी ड्रामा चलता रहा. तमाम सपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और अधिकांश को घरों में नजरबंद कर दिया था.

आज भारत बंद को लेकर सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि जबरन दुकानें और प्रतिष्ठान बंद करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में आम आदमी पार्टी को कोई परेशानी न हो.

पुलिस कप्तानों और जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वो किसान संगठनों से संवाद बनाएं और अप्रिय घटनाओं को होने से रोकें. सीएम योगी ने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर विपक्षी दल अपने हित साधने में जुटे हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here