किसान आंदोलन की रिर्पोटिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए फ्रीलांस पत्रकार मनदीप पुनिया को आज जमानत मिल गई. मनदीप पर दिल्ली पुलिस के साथ बदसलूकी करने का आरोप था, उन्हें बीते शनिवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

मंगलवार को अदालत ने पुनिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. मनदीप को रविवार को अदालत में पेश किया गया था जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

दिल्ली पुलिस ने मनदीप पर आरोप लगाया कि पत्रकार मनदीप पुनिया समेत कुछ लोग अवरोधकों को हटाने की कोशिश कर रहे थे. पत्रकार मनदीप पर आरोप है कि उसने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की थी. इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था.

बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन बीते दो महीने से अधिक समय से जारी है. किसान नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत के बाद अब तक इस मसले का हल नहीं निकल पाया है. सरकार का कहना है कि ये कानून किसानों के हित में हैं और इन्हें वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here