बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं, मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती चालू है, वहां पर मौजूद प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ी हुई है. अभी तक आए नतीजों के अनुसार जेडीयू 122 सीटों पर आगे है तो वहीं राजद 109 सीटों पर आगे है. लोकजनशक्ति पार्टी 2 और अन्य 10 सीटों पर आगे चल रहे है. वहीं समाचार लिखे जाने तक बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरकर सामने आई है.

ऐसे में ये भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार सीएम रहेंगे या नहीं. इस पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक बार फिर दोहराया है और कहा कि नीतीश कुमार ही सीएम होंगे. अरुण सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में जो चुनाव हुए है उसमें बीजेपी का परचम लहरा रहा है. कांग्रेस पार्टी समाप्ति की ओर से है गांव हो या किसान हो लोग मोदी को मसीहा के रुप में देखते हैं. महिलाओं और किसानों के अकाउंट में पैसा गया है. 80 करोड़ लोगों को राशन देने का काम किया है.

सिंह ने कहा कि चुनाव प्रचार में असल मुद्दों के साथ विपक्ष को जाना चाहिए थे. कहा कि नीतीश जी ने बिहार में बिजली देने का किया. जंगलराज से मुक्ति दिलाई, बुनियादी शिक्षा के माध्यमों में विस्तार किया.

निर्वाचन आयोग के आंकड़ो के अनुसार मतगणना के बाद अब तक आए रुझानों के मुताबिक बीजेपी 70 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सहयोगी जेडीयू 48 सीट, हम पार्टी 1 सीट तो वीआईपी 6 सीटो पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं महागठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल 62 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि माकपा 3 सीट, भाकपा-माले 13 सीट, कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here