बिहार चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है. नीतीश कुमार की जेडीयू की सीटें इस बार घट गयी हैं लेकिन बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन कर नीतीश कुमार की नैया पार लगा दी है. उधर कांग्रेस के ख़राब प्रदर्शन से आरजेडी नेतृत्व वाला महागठबंधन बहुमत तक नहीं पहुंच सका. एनडीए को 125 सीटें मिली हैं. जबकि महागठबंधन को 110 सीटें मिल पायी.

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने नीतीश कुमार से तेजस्वी के साथ आने की अपील की है. उन्होंने भाजपा को अमरबेल के सामान बताया.

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि भाजपा/संघ अमरबेल के सामान हैं, जिस पेड़ पर लिपट जाती है, वह पेड़ सूख जाता है और वह पनप जाती है. नीतीश जी, लालू जी आपके साथ संघर्ष किया है. आंदोलन में जेल गए हैं.

आगे उन्होंने कहा कि भाजपा/संघ की विचारधारा को छोड़ कर तेजस्वी को आशीर्वाद दे दीजिए. इस ‘अमरबेल’ रुपी भाजपा/संघ को बिहार में मत पनपाओ. नीतीश जी, बिहार आपके लिए छोटा हो गया है. आप भारत की राजनीति में आ जाएं. सभी समाजवादी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोगों को एकमत करने में मदद करते हुए संघ की अंग्रेजों के द्वारा पनपाई ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति न पनपने दें. विचार जरुर करें.

अपने एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा कि यही महात्मा गांधी जी व जयप्रकाश नारायण जी के प्रति सही श्रद्धांजलि होगी. आप उन्ही की विरासत से निकले राजनेता हैं, वही आ जाइए. आपको याद दिलाना चाहूंगा जनता पार्टी संघ की ड्यूअल मेम्बरशिप के आधार पर ही टूटी ठी. भाजपा/संघ को छोड़िए. देश को बर्बादी से बचाइए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here