IMAGE CREDIT-GETTY

सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों के द्वारा दूसरों को भ्रम में डालने का दौर चल रहा है. ऐसे में दिलीप कुमार के निधन के बाद भी उनकी संपत्ति को लेकर कुछ भ्रामक खबरें सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर दिवंगत दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को लेकर कई पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि दिलीप कुमार उर्फ युसुफ खान ने जीते जी हिंदू बनकर कमाया खाया और मरते समय 98 करोड़ की प्रापर्टी वक्फ बोर्ड को दान कर गए. इस तरह के कई मैसेज जांच के लिए हमें भास्कर हेल्पलाइन पर मिलें.

सच क्या हैं, हम आपको बताएंगेः

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार के सोशल मीडिया हैंडलर और PRO आसिफ फारुकी से संपर्क किया. आसिफ फारुकी ने भास्कर को बताया कि दिलीप कुमार का 98 करोड़ की प्रापर्टी वक्फ बोर्ड को दान करने का दावा पूरी तरह से गलत और निराधार है. वक्फ बोर्ड को प्रापर्टी या पैसों का कोई ऐसा दान दिलीप साहब ने नहीं किया था.

पड़ताल के अगले चरण में हमने मुंबई वक्फ बोर्ड के अधिकारियों से भी बातचीत की उनका भी ये कहना था कि दिलीप साहब की ओर से ऐसा कोई भी दान वक्फ बोर्ड को नहीं दिया गया है. इससे साफ जाहिर होता है कि सोशल मीडिया पर दिवंगत दिलीप कुमार का वक्फ बोर्ड को पैसे और प्रापर्टी दान करने का दावा सरासर गलत है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here