घरों में भोजन बनाने के लिए लिक्विड पेट्रोलियम गैस का इस्तेमाल किया जाता है. LPG के इन सिलेंडर में नीचे छेद दिए होते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है. दरअसल, ये कोई डिजाइन नहीं है बल्कि इसके पीछे विज्ञान है. ये छेद सिलेंडर के लिए बेहद जरुरी होते हैं.

दरअसल, गैस के तापमान को नियंत्रित रखने के लिए इन छेद का इस्तेमाल किया जाता है. कई बार ऐसा होता है कि गैस सिलेंडर का तापमान काफी बढ़ जाता है. ऐसे में इन छेद से हवा पास होती है, जोकि तापमान को नियंत्रित करने में मदद करती है. साथ ही यह सिलेंडर को सतह की गर्मी से भी बचाता है. ऐसे में ये छेद सिलेंडर के लिए काफी अहम हो जाते हैं.

छेद के अलावा कुछ और बातें भी गैस सिलेंडर में सामान्य होती हैं, फिर वह किसी भी कम्पनी का गैस सिलेंडर हो. जैसे सिलेंडर का रंग और आकार. गैस सिलेंडर का रंग लाल इसलिए रखा जाता है, ताकि उसे दूर से देखा जा सके. ऐसे में सिलेंडर के ट्रांसपोर्टेशन में आसानी होती है. इनका शेप सिलेंड्रिकल होता है.

आपने तेल और गैस को ट्रांसपोर्ट करने वाले टैंकर भी इसी शेप में देखे होंगे. दरअसल, सिलेंड्रिकल शेप में गैस और तेल सामान मात्रा में फैलते हैं. ऐसे में यह गैस को स्टोर करने के लिए सुरक्षित विकल्प होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here