केंद्र के नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के बीच आज किसानों ने भारत बंद का एलान किया है. इस आंदोलन में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों के किसान शामिल हैं किसानों के विरोध प्रर्दशन को देखते हुए रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों को रद्द तो कुछ का रुट डायवर्ट कर दिया गया है.

रेलवे ने जिन ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द करने की घोषणा की है वो आधे रास्ते में ही टर्मिनेट हो जाती है. इसके बाद वो उसी जगह से फिर शुरु होती है. रेलवे ने अजमेर से अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्या 09613 स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है.

इसके अलावा अमृतसर से अजमेर लौटने वाली ट्रेन संख्या 09612 9 दिसबंर को रद्द रहेगी. इसके अलावा डिब्रूगढ से अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्या 05211 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी इसके अलावा उधर से लौटने वाली ट्रेन संख्या 05212 भी रद्द रहेगी.

  •  नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस (02715) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को नई दिल्ली में ही टर्मिनेट हो जाएगी.
  • 10 दिसंबर को अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस (02716) नई दिल्ली से ही शुरू होगी.
  • बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (02925) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को चंडीगढ़ में ही टर्मिनेट हो जाएगी.
  • अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (02926) स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर को चंडीगढ़ से ही शुरू होगी.
  • जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (04651) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को अंबाला में टर्मिनेट हो जाएगी.
  • अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04652) स्पेशल ट्रेन 9 दिंसबर को अंबाला से ही शुरू होगी.
  • कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस (02357) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को अंबाला में टर्मिनेट हो जाएगी.
  • अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस (02358) स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर को अंबाला से ही शुरू होगी.
  • कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस (08237) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को अंबाला में ही टर्मिनेट हो जाएगी.
  • अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस (08238) स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर को अंबाला से ही शुरू होगी.
  • डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (05933) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को अंबाला में टर्मिनेट हो जाएगी.
  • अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (05934) स्पेशल ट्रेन 11 दिसंबर को रद्द रहेगी.

साभारः news18 india

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here