image credit-getty

बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके द्वारा किए गए ट्वीटस अक्सर उनकी ही आलोचना का शिकार हो जाते हैं अभी हाल में ही किसान आंदोलन को लेकर किए गए ट्वीट ने बखेड़ा खड़ा किया तो उन्हें ट्वीट को भी डिलीट करना पड़ा.

वो किसानों के इस आंदोलन का विरोध कर रही है गौरतलब है कि किसानों ने आज भारत बंद कर रखा है तो उन्होंने भारत बंद के खिलाफ ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

कंगना रनौत ने अपने द्वारा किए गए इस ट्वीट में सदगुरु का एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वो आंदोलन को लेकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

कंगना ने एक वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूँ तो तूफ़ानों कि कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज़ मरती है हर उम्मीद यहाँ, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी माँग लो, आजाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह क़िस्सा ही ख़त्म करते हैं ????

उनके द्वारा किए गए इस ट्वीट का उनके सपोर्टर समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनके इस ट्वीट का विरोध भी कर रहे हैं. हाल ही में कंगना के एक ट्वीट ने बखेडा खडज़ा किया था जिसमें उन्होंने एक आंदोलनकारी महिला को 100 रुपये दिहाड़ी वाली दादी कह दिया था कुछ ही समय बाद उनको ये ट्वीट डिलीट भी करना पड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here