देश का राजस्थान अपने भव्य किलों, प्राचीन मंदिर और बेहद गरम क्षेत्र के लिए भी जाना जाता है. लेकिन यहाँ रेट के पहाड़ों के साथ-साथ अगर आपको बर्फ़ के पहाड़ भी देखने को मिल जाएँ, तो शायद यक़ीन कर पाना मुश्किल होगा. बर्फ़ के पहाड़ों का खूबसूरत नजारा यहां मौजूद है.

राजस्थान के अजमेर ज़िले के किशनगढ़ शाहर में बने किशनगढ़ डम्पिंग यार्ड को बस देखते ही बनता है. अजमेर की यह जगह बर्फ़ के खान के रूप में भी प्रसिद्ध है.
इस डम्पिंग यार्ड को जब आप देखने जाएँगे तब भी आपके लिए अनुमान लगा पाना लगभग नामुमकिन होगा कि अंदर आप किस तरह के नज़ारे से रूबरू होने वाले हैं. दरसल, डमिंग यार्ड पर नज़र आने वाली सफ़ेद परत बर्फ़ नहीं बल्कि संगमरर को काटने पर निकला हुआ पाउडर है, जो देखने में बिल्कुल बर्फ़ जैसी लगती है.
सफ़ेद परत के बीच नज़र आने वाला नीला पानी इसे आइसलैंड जैसा लुक देता है. इसलिए इस जगह को राजस्थान का स्वीटज़रलैंड भी कहा जाता है.
यहाँ तब तक कई फ़ेमस फ़िल्मों के गानों की शूटिंग भी हो चुकी है. लोग एल्बम शूट के लिए भी यहाँ आते हैं. यह जगह 302 बीघे में फैली हुई है. पर्यटक यहाँ सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आ सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here