भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी के रुप में अपने बल्ले की गरज से विरोधी टीम में खलबली मचाने वाले शुभमन गिल का इस समय समय रौद्र रुप जारी है. शुभमन गिल ने निर्णायक और तीसरे टी-20 मैच में 63 गेंदों में नाबाद 126 बनाकर टीम को आखिरी मैच और सीरीज जिताने में मदद की. गिल ने इस दौरान 12 चौके और 7 छक्के लगाए. जिससे भारत ये मैच जीतने में सफल रहा.

मैच में पहले बल्लेबाज कीवी टीम के गेंदबाजों पर हावी दिखाई दिए इसके बाद इंडियन गेंदबाजी ने कीवी बल्लेबाजी को नेस्तनाबूत कर दिया. कीवी टीम ने पहले ही दो ओवर में तीन विकेट गंवा दिए थे. मैच का पहला ओवर कप्तान हार्दिक पांड्या ने फेंका.

पांड्या ने फिन एलन को पहला शिकार बनाया. हालांकि अगर सूर्यकुमार यादव ने फिन एलन का ये असंभव कैच ना लिया होता तो हार्दिक पांड्या को ये विकेट नहीं मिलता. फिन एलन गेंद को बाउंड्री के ऊपर से मारना चाहते थे लेकिन ये उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की ओर चली गई.

पांड्या ओवर की पांचवी गेंद को ऑफ स्टंप से दूर रखने में सफल रहे, जिससे फिन एलेन गेंद को फैंस के ऊपर से मारने में असफल हो गए. गेंद जैसे ही सूर्यकुमार यादव के पास से गुजरी कतो सूर्य ने गेंद को लपकने के लिए हवा में छलांग लगा दी. बेहद खतरनाक कैच सूर्य ने हवा में लपक लिया. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here