शुभमन गिल पिछले कुछ समय में भारतीय क्रिकेट टीम में एक ऐसे खिलाड़ी के रुप में उभरकर सामने आए हैं जिन्होंने मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया है. उनके इसी लय को देखते हुए कई लोग उनकी तुलना विराट कोहली के साथ करने लगे थे और अहमदाबाद के निर्णायक मुकाबले में गिल ने जो सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है.

उसको देखते ही लोग ये कहने लगे हैं कि सचिन तेंदुलकर को इंप्रे`स करने के लिए कहीं ना कहीं शुभमन गिल ने ये ऐतिहासिक पारी खेल डाली है. दरअसल सचिन तेंदुलकर को इंप्रेस करने के लिए कहीं ना कहीं शुभमन गिल ने ये ऐ्तिहासिक पारी खेली है. दरअसल सचिन तेंदुलकर इस मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे थे.

विराट कोहली के बाद पिछले कुछ समय में शुभमन गिल का नाम सबसे तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. गिल आखिर क्यों सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहे जा रहे हैं ये उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में दिखा दिया जब मात्र 63 गेंदों में उन्होंने 126 रनों की नाबाद पारी खेली.

कई लोग इस दौरान यह कहते नजर आए की सचिन तेंदुलकर मैदान में पहुंचे हुए थे जिनको देखकर गिल अपने ससुर को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे थे. शतक बनाने के बाद शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर के आगे अपना सर झुकाया और खुद सचिन इस मौके पर तालियां बजाकर उन्हें इस शतक की बधाई देते नजर आए.

आइए आपको बताते हैं कैसे गिल की इस असाधारण पारी के आगे न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिया और भारत ने इस निर्णायक मुकाबले में एकतरफा अंदाज में जीत हासिल कर ली. शुभमन गिल की ऐतिहासिक 126 रनों की पारी से भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए और यह सुनिश्चित कर दिया कि उनके गेंदबाजों के पास बचाव करने के लिए एक बहुत ही बड़ा लक्ष्य है.

दूसरी पारी में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या को पहली गेंद से ही शानदार स्विंग मिल रही थी और इसी का फायदा उठाते हुए उन्होंने 4 ओवर में मात्र 16 रन देते हुए चार बड़े विकेट अपने नाम किए और हार्दिक की शानदार गेंदबाजी के बलबूते न्यूजीलैंड की टीम पुरे ओवर भी नहीं खेल सकी और मात्र 66 बनाकर ऑल आउट हो गई.

शुभमन गिल की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया और हार्दिक ने इस पूरी श्रृंखला में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन किया था और इसी की वजह से उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया जिसके कारण भारतीय टीम इस श्रृंखला को आसानी से जीतने में कामयाब रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here