शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से तूफ़ान ला दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल ने कीवी गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई. शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने शतकीय पारी खेली. आज मैदान पर आते ही शुभमन ने कीवी गेंदबाज़ों की खबर लेते हुए धुनाई शुरू कर दी थी.

शुभमन ने पहले अपना अर्धशतक तेज़ी के साथ पूरा किया. उसके बाद उन्होंने अपना गियर और बदला, और तेज़ी के साथ रन बटोरने लगे. गिल ने महज़ 54 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया.

शुभमन ने अपनी इस 126 रनों की पारी में 12 छक्के और 7 चौके लगाए. उनकी यह पारी 63 गेंदों पर आयी. न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ गिल का बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है. वह लगातार रन बना रहे हैं. इससे पहले वनडे सीरीज़ में भी गिल ने कीवी टीम के ख़िलाफ़ शानदार दोहरा शतक लगाया था. जबकि अब उन्होंने टी-20 करियर का पहला शतक लगाया है.

शुभमन की इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के चलते टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड के सामने 234 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम महज़ 66 रनों पर ढेर हो गयी. गिल के अलवा राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर 44 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने 17 गेंदों पर 30, सूर्यकुमार यादव ने 13 गेंदों पर 24 रन बनाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here