उत्तराखंड प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. खूबसूरत वादियाँ हर किसी को अपनी ओर खींचती हैं. प्राकृतिक सुंदरता के अतिरिक्त उत्तराखंड का नैनीताल एक और वजह से काफ़ी प्रसिद्ध है. यहाँ नीम करोली बाबा का कैंची धाम लोगों के लिए बाद आकर्षण का केंद्र है.

बाबा नीम करोली के धाम को लेकर मान्यता है कि जो भी यहाँ आता है वह कभी भी ख़ाली हाथ नहीं जाता और उसकी सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं. नीम करोली बाबा के करोड़ों भक्त हैं. जिसमें क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी शामिल हैं.

कुछ दिन पहले ही विराट और अनुष्का अपनी बेटी वामिका के साथ वृंदावन में बने नीम करोली बाबा के आश्रम पहुँचे थे. यहाँ उन्होंने उनकी समाधि के दर्शन किए थे. सिर्फ़ विराट अनुष्का ही नहीं फ़ेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग़ भी नीम करोली बाबा के बड़े फ़ैन हैं.

नीम करोली बाबा का नाम 20वीं सदी के ऐसे महान संतों में गिना जाता है जिनमें कई प्रकार की दिव्य शक्तियाँ थीं. नीम करोली बाबा के भक्त और प्रशंसक उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं. नीम करोली बाबा हनुमान जी के बड़े भक्त थे और आप यह जानकर हैरान रह जाएँगे कि उन्होंने हनुमान जी के 108 मंदिर बनवाए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here