सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा की ख़ूबसूरती के आगे बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस भी फेल हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड अदाएं आकर्षित कर रही हैं. सारा मॉडलिंग में अपना इंट्रेस्ट रखती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. वह कई बार क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ नाम जुड़ने से भी चर्चा में रही हैं.
सारा ने लंदन के विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई पूरी की है और वर्तमान में वह मुंबई में रहती हैं. वह मॉडलिंग को अपना प्रोफ़ेशन बनाना चाहती हैं, जिसके लिए वह कई फ़ोटोशूट और विज्ञापन में हिस्सा लेती रहती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सनसनी बनती हैं.
सारा अक्सर क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ नाम जुड़ने से चर्चा में रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दोनों के बीच में नज़दीकियाँ आयी हैं. हालाँकि कभी भी दोनो को साथ में नहीं देखा गया.

सारा शुभमन गिल की सोशल मीडिया पोस्ट पर कई बार कमेंट करते नज़र आयी हैं. इसी से दोनो के बीच अंदाज लगाया जाता रहा है.

हाल ही में एक मैच के दौरान जब शुभमन गिल बाउंड्री के पास फ़ील्डिंग कर रहे थे. तभी स्टेडियम में मौजूद दर्शक उन्हें देख सारा-सारा चिल्लाने लगे थे. शुभमन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.