image credit-social media

योगी सरकार ने प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के 31,661 पदों पर भर्ती मामले में चयन में हुई गलतियों को हाईकोर्ट में स्वीकार लिया है. इसमें बताया गया है कि कुछ कम मेरिट वालों को नियुक्ति मिल गई है जबकि अधिक मेरिट वालों को नियुक्ति नहीं मिल सकी.

इस मामले में विपक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधना चालू कर दिया है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि 31661 शिक्षकों की भर्ती में घोटाला हो रहा है हमने सरकार को पहले ही आगाह किया था कम अंक पाने वाले लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है लेकिन सरकार ने हमारी एक ना सुनी. अब कोर्ट में सरकार ने माना कि उससे गलती हुई है.

सरकार भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार कर रही है बच्चों को न्याय पाने के लिए कोर्ट जाना पड़ रहा है सरकार उनके साथ न्याय नहीं कर पा रही है.

उधर सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि दो साल से भ्रष्टाचार की शिकार #69000_शिक्षक_भर्ती के 46% पदों पर गाजे-बाजे के साथ योगी सरकार ने नियुक्ति पत्र बांटे, लेकिन इसमें भी जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. कम मेरिट वालों का चयन हो गया और ऊंची मेरिट वाले बाहर, कोर्ट में सरकार ने खुद यह मान लिया. सरकार केवल युवाओं को ठग रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here