IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

अगर आपका प्यार सच्चा है तो चाहे राह में कितने रोड़े आएं वो सारी बाधाएं द्रढ़ निश्चय के साथ पूरी कर लेता है. लेकिन यहां पर कहानी दूसरी थी जहां पर दो साल से चल रहे प्रेम प्रसंग पर जब शादी की बात आई तो प्रेमी भाग खड़ा हुआ.

इस दौरान पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई, इस दौरान बड़ी ही बारीकी के साथ एसएसपी ने पूरी कहानी को सुना. और इस दौरान प्रेमी को पकड़कर लाने का पुलिसकर्मियों को आदेश दिया.

प्रेमी को पकड़कर लाने के बाद गिला शिकवा और अंत में प्रेमी शादी को राजी हुआ. इसके बा इटावा में पुलिस थाने में स्थित बाल ब्रह्मचारी हनुमान के मंदिर में प्रेमी प्रेमिका ने हनुमान मंदिर में स्थित प्रतिमा के सामने एक दूसरे को जयमाला ड़ालकर शादी रचाई.

इस शादी के गवाह थाने में स्थित पुलिसकर्मी व शहर के एसएसपी बनें. पुलिस उपाधीक्षक मस्सा सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चकरनगर पुलिस थाना परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के सामने प्रेमी प्रेमिका ने जयमाला ड़ालकर शादी रचाई, कहा गया कि इसके बाद अदालत में भी आधिकारिक तौर पर शादी रचाई जाएगी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वे इस प्रकरण को खुद देख रहे थे. उनके ही निर्देश पर पीड़िता की शिकायत पर शादी से इंकार करने वाले प्रेमी को पकड़कर थाने ले जाया गया. इस दौरान प्रेमी शादी के लिए राजी ही नहीं हुआ बल्कि थाना परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के समक्ष शादी कर ली, इस दौरान प्रेमी-प्रेमिका ने एक-दूसरे के गले में फूल माला ड़ालकर जन्म-जन्म तक साथ रहने की कसमें खाई.

औरेय्या जनपद के गांव नवाबपुरवा निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह चकरनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है. वहीं के नजदीकी गांव राजपुर की एक युवती से करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन परिजनों के दवाब में स्वास्थ्यकर्मी शादी से इंकार कर रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here