IMAGE CREDIT-GETTY

अभिनेत्री से राजनेता बनी उर्मिला मातोंडकर ने लगभग 20 महीने के बाद राजनीति की दूसरी पारी की शुरुआत की. उर्मिला मंगलवार को शिवसेना में शामिल हो गई, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने उनको पार्टी  की सदस्यता दिलाई.

गौरतलब है कि वो लोकसभा चुनाव 2019 से पहले 27 मार्च 2019 को कांग्रेस में शामिल हुई थी, इस दौरान उन्होंने मुंबई नार्थ सीट से चुनाव भी लड़ा था. हालांकि कड़ी मेहनत के बाद भी वो चुनाव में हार गई थी. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर सहयोग ना करने का आरोप लगाते हुए 10 सितंबर 2019 को पार्टी के दामन को छोड़ दिया था.

हालांकि उर्मिला मातोडकर के पार्टी में शामिल होने की अटकलें काफी लंबे समय से लगाई जा रही थी लेकिन अब शिवसेना की ओर से आधिकारिक पुष्टि हो गई है.

शिवसेना उर्मिला मातोंडकर के रुप में हिंदी और अंग्रेजी वोटरों के बीच में ऐसी सशक्त महिला के रुप में देख रही है जो एक अच्छी वक्ता होने के साथ राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की बात रखने में सहज हो. वो मराठी वोटरों के बेहद करीब है आने वाले समय में शिवसेना की ओर से उन्हें पार्टी का प्रवक्ता भी बनाया जा सकता है.

उर्मिला के शिवसेना में शामिल होने के बाद कांग्रेस को भी उनके इस फैसले पर किसी प्रकार का कोई ऐतराज नहीं है, उनके इस कदम के बचाव में शिवसेना ने कहा कि उर्मिला कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here