बिहार के एक किसान ने गोभी की फसल की कीमत न मिलने पर खेत खेत में फसल पर ट्रैक्टर चला दिया था. मंडी में गोभी की कीमत 1 रूपये प्रति किलो होने से परेशान समस्तीपुर के मुक्तापुर गांव के रहने वाले किसान ने यह कदम उठाया था. अब उनकी मदद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 10 रूपये किलो के रेट से गोभी खरीदकर की है.

इस साल गोभी की पैदावार अच्छी हुई है, लेकिन किसानों को मंडी में सही दाम नहीं मिल रहा है. किसान जब मंडी में गोभी ले जा रहे हैं, तो वहां एक रूपये प्रति किलो का रेट मिल पा रहा है.

समस्तीपुर के कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक विक्रम कुमार शर्मा ने बताया कि हमने ओमप्रकाश यादव का रजिस्ट्रेशन एग्री टेनेक्स के पोर्टल पर किया है. एग्री टेनेक्स अब सीएससी के माध्यम से इनकी 4 टन गोभी की फसल 10 रूपये किलो के हिसाब से खरीद रही है.

इससे पहले ओमप्रकाश ने कहा था कि बीज खरीदकर, खेती करने और फसल उगने से लेकर मंडी तक पहुंचाने तक की कीमत भी वसूल नहीं हो पा रही. फायदा मिलना तो दूर की बात है.

वहीं बेंगलुरु के व्यापारियों ने भी हाथ बढ़ाया है. व्यापारियों बेंगलुरु रेलमंडल के डीसीएम से संपर्क किया और समस्तीपुर के किसानों से गोभी खरीदने की इच्छा जताई. बेंगलुरु के डीसीएम ने समस्तीपुर के रेलमंडल के डीसीएम प्रसन्न कुमार से संपर्क किया और वहां के व्यापारियों द्वारा 100 टन गोभी खरीदने की बात बताई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here