IMAGE CREDIT-GETTY

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आज रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक से वॉकआउट कर दिया. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा कि बेवजह के मुद्दे उठाकर समय बर्बाद किया जा रहा है जबकि अहम मुद्दों पर बातचीत नहीं की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी संसदीय समिति के सामने लद्दाख में चीन की आक्रमता और सैनिकों को बेहतर उपकरण उपलब्ध कराने से जुड़े मुद्दे उठाना चाहते थे लेकिन उन्हें इस बात की अनुमति नहीं दी गई.

बैठक में मौजूद एक नेता के मुताबिक जनरल विपिन रावत की मौजूदगी में सेना, नौसेना और वायुसेना कर्मियों के लिए वर्दी के मुद्दे पर चर्चा की जा रही थी.

राहुल गांधी ने कहा कि इस विषय पर चर्चा करने के बजाए राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों और लद्दाख में तैनात सेना के जवानों को मजबूत करने के बारे में चर्चा करनी चाहिए.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता जुएल उरांव ने जब राहुल गांधी को बोलने की अनुमति नहीं दी तो इस बात से नाराज होकर राहुल गांधी बैठक बीच में छोड़कर चले गए. उनके साथ कांग्रेस सांसद राजीव रातव और रेवंत रेड्डी भी निकल गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here