image credit-social media

दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत कर दिया गया है. पुलिस ने दिल्ली आने जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है. ताकि किसान अंदर ना आ सकें. सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए पुलिस प्रशासन की ओर टिकरी बार्डर पर सडक को खोद दिया है और उसमें बड़े -बड़े कीले भी लगा दिए गए हैं.

ताकि किसान किसी भी तरीके दिल्ली के भीतर प्रवेश ना कर सकें. इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने दिल्ली से सटे सभी बार्डरों पर इंटरनेट सुविधा को लेकर 2 तारीख तक रोक लगा दी है. दिल्ली पुलिस की ओर से सड़क खोदने और कीलें लगाने के कार्य को सोशल मीडिया पर लोग खूब निशाने पर ले रहे हैं और सरकार के इस कदम को हिटलरशाही से तुलना कर रहे हैं. आप आप भी इनको देखकर अपनी राय अवश्य दें कि ये प्रशासन की ओर से सही किया जा रहा है या नहीं.

इसके साथ ही गृह मंत्रालय की ओर से सिंधघु, गाजीपुर, टिकरी बार्डर और उनके आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा पर लगी रोक को आगे बढ़ा दिा है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इसको 2 फरवरी के रात 11 बजे तक बढ़ा दिया गया है. वहीं हरियाणा सरकार ने भी 1 फरवरी शाम 5 बजे तक के लिए इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है.

हरियाणा सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देश के अनुसार करीब 14 जिलों में इंटरनेट पर पूर्ण रुप से पाबंदी लगी रहेगी. हालांकि इससे पहले 17 जिलों में 31 जनवरी तक के लिए वाइस काल को छोड़कर सभी तरह के इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here