IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

आज के इस दौर में जहां एक सिपाही बनना तो आसान काम होता है लेकिन सिपाही की नौकरी के दौरान यूपीएससी के मुकाम पर पहुंचना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं होता लेकिन एक सिपाही ने इसको मुमकिन कर दिखाया. नौकरी करते हुए ही उन्होंने स्नातक की परीक्षा को उत्तीर्ण किया. इसके बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरु की और इस मुकाम को हासिल कर लिया.

कुछ ऐसे हासिल किया मुकामः

राजस्थान के विजय सिंह गुर्जर की जिन्होंने 2018 की यूपीएससी परीक्षा को पास कर आईपीएस कैडर हासिल किया. उनके लिए इस मुकाम पर पहुंचना आसान काम नहीं रहा क्योंक् वो पढ़ाई के दौरान एक औसत़ विद्यार्थी रहें उनका मानना है कि अगर मैं कर सकता हूं तो कोई भी कर सकता है. इसके लिए उन्होंने कुछ टिप्स भी बताएं है.

विजय सिंह गुर्जर जो कि राजस्थान के झुनझुनु जिले के रहने वाले है वो बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं, उन्होंने मेहनत के बल पर दिल्ली पुलिस में हवलदार के पद पर नियुक्ति पाई. इसके पहले परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी के पद पर नहीं था.

वो पिता के साथ खेती के काम में भी हाथ बंटाते थे और खेतों से लौटकर सुबह 7 बजे स्कूल भी जाते थे. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी ऐसे में वो 10 वीं तक की ही पढ़ाई कर पाए.

इसके बाद वो नौकरी की तलाश कर रहे थे उनका एक दोस्त जो कि दिल्ली पुलिस में था उसने बताया कि दिल्ली पुलिस में हवलदार की भर्ती निकली है. उन्होंने हवलदार की भर्ती के लिए अप्लाई किया और तैयारी में जुट गए.

जब परीक्षा की परिणाम आया तो वो अच्छे नंबरों के साथ उत्तीर्ण हुए. उनके परिवार और उनके लिए हवलदार की नौकरी ही बड़ी नौकरी थी, लेकिन विजय इसके बाद भी नहीं रुके और आगे बढ़ने का मन बनाया.

इसके बाद उन्होंने सबइंस्पेक्टर पद के लिए परीक्षा दी और उत्तीर्ण हुए. इसके बाद उन्होंने साल 2014 में यूपीएससी की तैयारी शुरु की और अपने चौथे प्रयास में ही उन्होंने इस परीक्षा को भी पास कर इनकम टैक्स आफिसर के पद पर नियुक्त हुए. इसके बाद भी वो नहीं रुके क्योंकि उनका मकसद आईएएस बनने का था.

2017 में अपने पांचवे प्रयास में 574 वीं रैंक हासिल की. जिसके बाद उन्हें इंडियन पुलिस सर्विस अलाट किया गया. अपनी सफलता के लिए वो अपने पिता का शुक्रिया अदा करते हैं. उन्होंने पढ़ाई के लिए कभी भी खुद को कमजोर नहीं माना और लगातार आगे बढ़ते गए, यही उनकी सफलता को मंत्र है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here