उत्तर प्रदेश में गाय के नाम सियासत होना कोई नई बात नहीं है मगर इस बार नया ये है कि कांग्रेस गाय की दुर्दशा को मुद्दा बनाकर योगी सरकार को घेर रही है. यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर प्रदेशभर में कांग्रेसी नेता गाय बचाओ-किसान बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं.

आज उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में गाय बचाओ-किसान बचाओ यात्रा निकाल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. महोबा के अलावा प्रदेश के अंबेडकरनगर, बस्ती, मथुरा आदि जिलों में गाय बचाओ यात्रा निकाल रहे कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प हुई.

इस दौरान तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया है. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि गाय बचाओ-किसान बचाओ यात्रा से घबराई सूबे की घमंडी सरकार ने महोबा में हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया, गौसेवा के नाम पर फोटो खिंचवाने वाले मुख्यमंत्री का मुखौटा जनता के सामने है.

उन्होंने कहा कि सरकार जितनी भी तानाशाही कर ले, कांग्रेस पार्टी ये लड़ाई जारी रखेगी. कांग्रेस का कार्यकर्ता घबराने वाला नहीं है, कांग्रेस किसानों के साथ है.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दमन और तानाशाही के रास्ते पर चल रही भाजपा की सरकार अब कांग्रेस को रोकने के लिए पुलिसिया दमन का सहारा ले रही है, पदयात्रा को रोका जा रहा है. योगी सरकार की पुलिस अब लोकतांत्रिक प्रदर्शन भी होने नहीं दे रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here