image credit-getty

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजदीकी लोगों में शुमार पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा को पार्टी जॅाइन करने के एक दिन बाद ही बीजेपी ने रिटर्न गिफ्ट दे दिया है. बीजेपी की ओर शुक्रवार को एमएलसी के चार प्रत्याशी के नाम घोषित किए गए जिसमें दिनेश शर्मा के साथ अरविंद कुमार शर्मा को भी टिकट दिया गया है.

गुजरात कै़डर के 1988 बैच के आईएएस अरविंद कुमार शर्मा ने गुरुवार को लखनऊ कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान उनको बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.

गौरतलब है कि उन्होंने अचानक वीआरएस लेकर यूपी में एमएलसी चुनाव के बीच बीजेपी से जुड़े है. भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली मुख्लालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के चार प्रत्याशियों के नामों की जानकारी दी गई है.

इनमें स्वतंत्रदेव सिंह, दिनेश शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और अरविंद कुमार शर्मा के नामों पर केंद्रीय चुनाव समिति ने स्वीकृति प्रदान की है. वहीं विधान परिषद सदस्य के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी ने पर्चा दाखिल किया. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी मौजूद रहें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here