देव दीपावली के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. पीएम के आगमन को लेकर काशी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. पीएम दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे और क्रूज से गंगा के दोनों किनारों पर दीपमालाओं के नजारे को निहारेंगे.

पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए की जाने वाली सजावट के लिए कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक से तकरीबन 200 क्विंटल फूलों को मंगवाया गया है. महाआरती के लिए तैयार किए जा रहे मंच को 20 क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा. फूलों की सजावट करने वालों के मुताबिक 200 तरह के फूल मंगाए गए हैं.

फूलों को कश्मीर, उत्तराखंड, दार्जिलिंग से लेकर कन्याकुमारी तक से मंगाया गया है. पीएम के क्रूज को भी फूलों से ही सजाया जाएगा. पीएम मोदी देव दीपावली के मौके पर काशी में पहला दीपक जलाकर इस पर्व की शुरूआत करेंगे.

पीएम की गंगा यात्रा दशाश्वमेघ घाट की गंगा आरती और चेतसिंह किले के लेजर शो को देखते हुए अस्सी घाट के रास्ते रविदास घाट पर समाप्त होगी.

पीएम यहां से सड़क मार्ग के जरिए सारनाथ जाएंगे. यहां महात्मा बुद्ध के जीवन पर बने लाइट एंड म्यूजिक शो को भी देखेंगे. पीएम का काशी दौरा बेहद अहम साबित होने वाला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here