image credit-getty

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वहां की सियासत में उथलपुथल जारी है. गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव के दौरान ही बंगाल फतह का एलान करते हुए कहा था कि इस चुनाव में ममता सरकार का जाना तय है. बंगाल में बीजेपी की दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी.

पश्चिम बंगाल की सियासत में जारी इस उठापटक के बीच भाजपा सांसद के दावे ने खलबली मचा दी है. बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने दावा किया है कि टीएमसी के 62 विधायक हमारे संपर्क में हैं और ये कभी भी दल-बदल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर तक हम टीएमसी को तोड़कर ममता सरकार को गिरा देंगे.

सौमित्र खान ने कहा कि ऐसी संभावना है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ममता बनर्जी को बहुमत साबित करने के लिए कह सकते हैं. 28 नवंबर को एक कार्यक्रम में बीजेपी सांसद ने कहा था कि संभावना ये भी है कि राज्यपाल अचानक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बहुमत साबित करने को कह सकते हैं.

अगर बीजेपी सांसद के दावे को सच मान लें तो बंगाल की सियासत में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. बता दें कि हाल में ही ममता सरकार में परिवहन मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि अधिकारी जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here