image crdit-social media

वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अन्नू टंडन समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करेंगी. शनिवार को अन्नू टंडन ने एक आडियो वायरल कर सपा को ज्वाइन करने की जानकारी दी. गौरतलब है कि अन्नू टंडन 2 नवंबर को समाजवादी पार्टी की सदस्यता अखिलेश यादव के समक्ष अपने समर्थकों के साथ सदस्यता ग्रहण करेंगी.

इस दौरान उनके साथ यूपी कांग्रेस के महासचिव अंकित परिहार भी सपा में शामिल होंगे. गौरतलब है कि इससे पहले 29 अक्टूबर को पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. अन्नू टंडन और अंकित परिहार के कांग्रेस से इस्तीफे के साथ ही सियासी माहौल गर्मा गया था.

image credit-social media

एक वीडियो को जारी करते हुए अन्नू टंडन ने पार्टी में लगातार उपेक्षा का आरोप लगाते हुए शीर्ष नेतृ्त्व को इस्तीफा सौंप दिया था. कहा जा रहा है कि इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के समर्थकों ने भी इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि समर्थकों के साथ सलाह परामर्श के बाद ही कुछ ही कहूंगी. लेकिन इस आडियो में वो समाजवादी पार्टी की सदस्यता को ग्रहण करनी की बात कह रही हैं.

इस आडियो में उन्होंने बांगरमऊ में हो रहे उपचुनाव को लेकर एक संदेश जारी किया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि आगामी 3 नवंबर को सपा नेता सुरेश पाल के समर्थन में लोग मतदान करें. उनके इस एलान के बाद बांगरमऊ उपचुनाव पर साफ असर देखा जा सकता है.

वैसे भी बांगरमऊ में कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेई के समर्थन में स्थानीय नेता नदारद रहे हैं, अन्नू टंडन के इस एलान के बाद कांग्रेस नेताओं में मायूसी देखी जा सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here