बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होने के बाद अब दूसरे और तीसरे चरण के लिए मुकाबला तेज हो गया है. सभी राजनैतिक दल चुनाव प्रचार में अपना पूरी ताकत झोंके हुए हैं. दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर तो तीसरे व अंतिम चरण के लिए सात नवंबर को मतदान होना है. बिहार में कांग्रेस पार्टी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

कांग्रेस पार्टी ने बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सुल्तानगंज से प्रत्याशी ललन कुमार यादव को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बांकीपुर विधानसभा सीट का सह-कोआर्डिनेटर नियुक्त किया है.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बिहार विधानसभा का चुनाव अनेकों चुनौतियों के साथ नई संभावनाएं लेकर आया है. कांग्रेस पार्टी ने ये माना है कि बिहार देश की प्रगति की धुरी है. जेडीयू-भाजपा सरकार ने बिहार की तरक्की पर ग्रहण लगा दिया है. इनकी सरकार में बिहार कई पायदान पर पिछड़ गया है.

कांग्रेस पार्टी की ओर से ललन कुमार को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि पार्टी को आपके सहयोग, अनुभव व समर्थन की आवश्यकता है. आप 31 अक्टूबर को ही अपना कार्यभार संभाल लें और कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने में अपनी बहम भूमिका निभाएं.

ललन कुमार ने कहा कि मैं पार्टी का कर्मठशील कार्यकर्ता हूं. पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है उसका मैं निर्वहन करूंगा. उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की लहर देखने को मिल रही है. 10 नवंबर को पूर्ण बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार तरक्की के नए रास्ते पर अग्रसर होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here