उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. उनपर ये आरोप है कि उन्होंने सत्ता में रहते हुए अवैध तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की है. इसके अलावा उनपर गैंगस्टर एक्ट भी लगा है.

बलरामपुर की उतरौला विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे आरिफ अनवर हाशमी की गोंडा जिले में तकरीबन 17 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है. बलरामपुर जिले में पहले से ही उनपर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है.

गोंडा जिला प्रशासन ने जो संपत्ति कुर्क की है उसमें खोडारे थाना क्षेत्र में डिग्री कॉलेज, जमीन सहित कई चल अचल संपत्तियां शामिल हैं. इस संपत्तियों की कीमत तकरीबन 17 करोड़ रूपये आंकी गई है.

बता दें कि प्रशासन का ये एक्शन हाशमी द्वारा गैर कानूनी तरीके से अर्जित की गई चल अचल संपत्तियों को लेकर किया जा रहा है. पूर्व विधायक हाशमी के खिलाफ बलरामपुर जिलाधिकारी कोर्ट में वाद संख्या 385/2020 सरकार बनाम आरिफ अनवर हाशमी धारा 14 गैंगस्टर एक्ट के तहत केस चल रहा है.

इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद गोंडा जिला प्रशासन ने एक्शन शुरू हुआ. यहां पर मनकापुर के उप जिलाधिकारी व उप पुलिस अधीक्षक मनकापुर राम भवन यादव की मौजूदगी में थाना खोडारे पुलिस ने संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here