समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव श्रावस्ती में रहे पार्टी के शिविर में पहुंचे है. इस दौरान वहां पर बसपा के बागी विधायक असलम राईनी अपने समर्थकों के साथ सपा के शिविर में पहुंच गए. यहां उन्होंने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए.

हालांकि विधायक ने कहा कि उन्होंने अभी सपा की सदस्यता नहीं ली है. लेकिन वे इसके बावजूद वो अखिलेश यादव से मिलने आए हैं. असलम राईनी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां आए है. अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं को बेहद सम्मान देते है. जिस पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है वो पार्टी बहुत आगे तक जाती है.

एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मैं जिस पिछड़े इलाके से आता हूं, वहां पर इसके पहले दो बार सीएम योगी भी आए तो मैंने उन्हें बुके देकर प्रोटोकाल के तहत स्वागत किया था. कहा कि अब हमारे जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आए हैं तो हमारा फर्ज बनता है कि मैं उनका स्वागत करुं.

तो पत्रकार ने कहा कि सीएम योगी तो सबके सीएम है लेकिन अखिलेश यादव तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है. तो असलम राईनी ने कहा कि उनसे कह दो कि कमोवेश ना पैदा करे. चमन से गुजरे तो मगर फूलों को रौंदा ना करे.

सतीश मिश्रा ने हम लोगों को फूलों की तरह रौंद दिया है. सतीश मिश्रा की वजह से ही बहुजन समाज पार्टी मिट्टी में मिल चुकी है. इस स्थिति में हम सातों विधायकों ने ये निर्णय लिया है कि हम लोग जल्द ही निर्णय लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here