image credit-social media

गांव से शहर की ओर जाने वाली सड़के ये बताती है कि वहां से रोजगार के साधन खुलते हैं. लेकिन शहर से गांव की ओर जाने वाली सड़के ये बताती हैं कि हमारी जड़े यहां गांव में आकर जुड़ती है. अगर आज भी आपको भारत को देखना है तो उसके गांवों में इतने किस्से, कहानियां मिलेंगी जिसे सोचकर भी आपको हैरत होगी कि ये क्या खजाना छुपा पड़ा है जिसे हम पहचान नहीं पाए. और ना ही सीख पाए. ऐसी प्रेरणा से भरी कहानियां है जो आपको कुछ कर गुजरने पर मजबूर कर देंगी.

ऐसी ही एक महिला की हम आपको कहानी बताने जा रहे है जो अभी 62 साल की है और 1 करोड़ से ज्यादा का दूध बेच चुकी है. गौरतलब है कि इनका नाम नवलबेन है और वो गुजरात के बनासकंठा जिले की रहने वाली है. वो दूछ का व्यवसाय करती है. इस काम को वो अकेले ही करती है. साल 2020 में उन्होंने 1 करोड़ 10 लाख रुपये का दूध बेच चुका है. वो कभी स्कूल भी नहीं गई.

जब वो स्कूल नहीं गई तो पढ़ाई का तो सवाल ही नहीं उठता. इसके बावजूद अपने व्यवसाय को कैसे बढ़ाया जाए इस बारे में वो निपुण है. आज नवलबेन के पास 80 भैंसे है रोज उनसे 1000 लीटर दूध मिलता है. इंडिया टाइम्स सके मुताबिक वो दूध बेचकर हर महीने 3 लाख 50 हजार रुपये का मुनाफा कमाती है. उनकी खुद की डेयरी है. जहां 11 लोगों को नौकरी पर भी रखा हुआ है.

आर एस सोढ़ी जो कि अमूल डेयरी के सीईओ हैं. उन्होंने साल 2020 में एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने 10 millionaire rural women entrepremeurs की तस्वीर को शेयर किया था. इसमें शामिल दस महिलाओं में सबसे ज्यादा कमाई और सबसे ज्यादा दूध उनकी कंपनी को नवलबेन की ओर से ही दिया गया था. इस दौरान उन्होंने 87,95,900.67 की कमाई की. जिसमें उन्होंने 221595.6 किलोग्राम दूध सेल किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here