image credit-social media

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के कुलपहाड़ क्षेत्र स्थित बुधौरा गांव में 30 फीट खुले बोरवेल में गिरे चार साल के बच्चे को 20 घंटे के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया है. लेकिन बच्चे को सकुशल बचाया नहीं जा सका है, जिला अस्पताल में डाक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया है. सीएमओ ने बताया कि बच्चे को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था.

गौरतलब है कि विगत बुधवार को 1 बजे के करीब 4 साल का घनेंद्र खेलते समय बोरवेल में गिर गया था इसकी सूचना के बाद गांव में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.

ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन की ओर रेस्क्यू आपरेशन शुरु किया गया. पहले फायर ब्रिगेड की टीम की ओर से जेसीबी मशीनों के माध्यम से युद्धस्तर पर रेस्क्यू शुरु किया गया.

इसके बाद लखनऊ से एनडीआरएफ और एस़डीआरएफ की टीम बुलाई गई. रात में इन दोनों टीमों ने आपरेशन शुरु किया. इस बीच बच्चे के पास पाइप से आपरेशन की सप्लाई लगातार की जा रही थी. इसके बाद भी बच्चे को सकुशल नहीं बचाया जा सका.

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के मुताबिक महोबा के कुलपहाड़ क्षेत्र स्थित बुधौरा गांव के भगीरथ कुशवाहा अपनी पत्नी के साथ गेंहू के फसल की सिंचाई कर रहे थे. इस समय ही उनका चार साल का बेटा धनेंद्र बाबू खेत में खुले बोरवेल में गिर गया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई, सूचना के बाद से ही रेस्क्यू आपरेशन चालू कर दिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here