कोविड महामारी से जूझ रहे गरीबों को उत्तर प्रदेश सरकार अगस्त तक मुफ्त अनाज के अलावा भत्ता भी देगी. भत्ते की राशि अगले माह गरीबों को दी जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यह बात मिर्जापुर में कही. मिर्जापुर में जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी.

सीएम योगी ने कहा कि जून तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. इसके बाद जुलाई और अगस्त माह में प्रदेश सरकार की ओर से गरीबों को मुफ्त राशन और भत्ता दिया जाएगा. जिसके तहत रेहड़ी, पटरी वाले, नाइ, मोची लुहार समेत अन्य गरीबों को लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए वैक्सीनेशन, जांच और अस्पतालों में बीएड की संख्या बढ़ाई जाएगी. साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर से जल्द ही वैक्सीनेशन को जोड़ा जाएगा, जिससे लोगों को टीकाकरण कराने में सुविधा हो.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमने पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया है, बल्कि कोरोना कर्फ्यू लगाया है. इसमें उद्योग धंधे संचालित हैं, मंडियां खुल रही हैं. खेती किसानी का कार्य भी चल रहा है. किसी को दिक्कत नहीं होने दी जा रही है. लेकिन कोरोना को मात देने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जरुरी है. वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जब जिस सेंटर पर बुलाया जाए, वहां जाकर वैक्सीन लगवा लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here