image credit-social media

कानपुर के बहुचर्चित बिकरु कांड के अहम किरदार की भूमिका में रहे विकास दुबे के सहयोगी रहे अमर दुबे की नाबलिग पत्नी को बीमार होने पर बाराबंकी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोर्ट के आदेश पर बीते महीने अमर दुबे की पत्नी किशोरी संवासिनी केंद्र बाराबंकी भेजी गई थी.

रविवार की सुबह मूंह से खून आने पर महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उसे संवासिनी केंद्र से लाकर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डाक्टरों ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण गले में इंफेक्शन के कारण खांसी के साथ गले से एक बार खून आ गया है. हालांकि डाक्टरों की टीम ने आश्वस्त किया है कि खतरे की किसी प्रकार की कोई बात नहीं है.

अस्पताल में भर्ती अमर की पत्नी बोली मेरा कोई कसूर नहीं है फिर भी मैं सजा भुगत रही हूं. वहीं ए वायरल हो रहे वीडियो में खुशी दुबे अस्पताल में भर्ती होने का कारण कमजोरी का होना बता रही है और मुंह से खून आने की बात से साफ इंकार कर रही है.

वहीं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर पीके चौधरी ने कहा कि दो लड़कियां इलाज के लिए लाई गई है. एक का नाम रुपा है जिसको झटके आ रहे हैं और दूसरी का नाम खुशी है जिसको मुंह से खून आ रहा है. इस बारे की जांच लिख दी गई है. और भर्ती कर लिया गया है स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here