बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है. दूसरे चरण की सीटों पर प्रचार का आखिरी दिन है. आज शाम पांच बजे से दूसरे चरण की सभी सीटों पर प्रचार का शोर थम गया है. अब प्रत्याशी सिर्फ डोर टू डोर प्रचार कर सकता है.

रविवार के दिन सभी दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राजद के नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने रैलियों के अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. तेजस्वी ने एक दिन में 19 रैलियों को संबोधित कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.

शनिवार को तेजस्वी यादव ने बिहार के अलग-अलग इलाकों में एक के बाद एक ताबड़तोड़ 19 रैलियां की. इनमें से 17 रैलियां में वो हेलीकॉप्टर से पहुंचे जबकि दो उन्होंने सड़क मार्ग से संबोधित की. तेजस्वी के अलावा नितीश कुमार चार से पांच रैलियां और चिराग पासवान आठ से नौ रैलियां कर रहे हैं.

तेजस्वी का हेलीकॉप्टर दिनभर में चार से पांच घंटे उड़ान भर रहा है. बिहार में अब सिर्फ तीसरे चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार बचा है. दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबिक तीसरे और अंतिम चरण के लिए सात नवंबर को मतदान होगा. बिहार चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here