देश की सेवा करने का जज्बा कहें या काम के प्रति वफादारी. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में एसडीएम के पद पर तैनात युवा आईएएस अधिकारी सौम्या पांडेय की एक माह की बच्ची को लेकर काम करने वाली तस्वीरें जिसने भी देखीं वो उनकी जमकर सराहना कर रहा है.

सौम्या पांडेय ने लगभग एक माह पहले बेटी को जन्म दिया था. डिलीवरी के महज 22 दिन के बाद ही उन्होंने दफ्तर ज्वाइन कर लिया और काम में जुट गईं. वो रोजाना अपनी बेटी को लेकर ऑफिस आती हैं और काम निपटती हैं.

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि छोटी बच्ची के साथ काम करने में मुझे मेरे परिवार और जिलाधिकारी गाजियाबाद का बहुत सहयोग मिल रहा है.

सौम्या ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की रोकथाम को एक मिशन के रूप में लिया है. ऐसे माहौल में हमें ऑफिस में रहना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि मुझे कई बार कोविड अस्पतालों का निरीक्षण करने जाना होता है. ऐसे में मैं घर लौटने के बाद खुद को और फाइलों को अच्छी तरह से सैनेटाइज करती हूं ताकि मेरी बच्ची और घरवाले सुरक्षित रहें.

बता दें कि सौम्या पांडेय मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं. गाजियाबाद में बतौर एसडीएम उनकी पहली पोस्टिंग है. अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हर कोई उनके जज्बे की सराहना कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here