image credit-getty

लंबे समय से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे शिक्षको को लेकर यूपी सरकार ने आदेश दे दिया है. दरअसल शिक्षक भर्ती मामले में 31277 पदों के लिए सूची जारी कर दी गई है, जिन अभ्यर्थियों को इसमें सफलता हासिल हुई है उनकी सूची को 16 अक्टूबर से नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे.

इस मामले में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुप्रीमकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 31277 शिक्षकों के नाम की सूची जारी कर दी गई है, उन्होंने कहा कि जिन सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है उनकी भर्ती प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरु की जाएगी. बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार देना योगी सरकार की प्राथमिकता है, इसी क्रम में सर्वोच्च न्यायानय के दिशानिर्देशानुसार 31277 शिक्षकों के नाम की सूची जारी कर दी गई है.

सर्वोच्च न्यायालय में योजित विशेष अनुज्ञा याचिका श्री राम शरण मौर्या व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 21.05.2020 एवं विशेष अनुज्ञा याचिका श्री सूबेदार सिंह व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अनय में पारित आदेश दिनांक 09.06.2020 के अनुपालन में शासनादेश दिनांक 24 सिंतबर 2020 एवं शासनादेश दिनांक 06.10.2020 के अनुपालन में 31277 पदों पर चयन की कार्रवाई की जा रही है.

जिसमें प्रथम चरण में 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को पूर्व आवंटित जनपद व आरक्षण को यथावत रखते हुए कुल 69000 रिक्तियों के सापेक्ष मेरिट व आरक्षण के आधर पर 31277 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here