बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दल अपने प्रत्याशियों को सिंबल बांटने का काम कर रहे हैं इस क्रम में कई दलों द्वारा कई जगहों से चौंकाने वाले नाम भी सामने आ रहे हैं, इस बीच राजद की ओर से सीवान के रघुनाथपुर से हरिशंकर यादव को टिकट देकर चौंका दिया है, वहीं सहरसा से पूर् सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को टिकट दिया जाना भी अचरच भरा रहा.

इस सीट से मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने मना कर दिया था तो सुपौल ने कांग्रेस ने अडंगा लगा दिया था. गौरतलब है कि लोकजनशक्ति पार्टी के सांसज महबूब अली कैसर के बेटे चौधरी युसुफ कैसर को राजद के सिमरी बख्तियारपुर से उम्मीदवार बनाया है.

तेजस्वी याजव ने युसुफ कैसर को सिंबल दिया, युसुफ कैसर लोजपा के प्रदेश महासचिव भी रह चुके हैं. हाल ही में युसुफ को राजद नेता तेजस्वी यादव ने राजद की सदस्यता दिलाई थी, पार्टी में शामिल होने के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें राजद उम्मीदवार बनाएगी.

युसुफ कैसर ने इस दौरान कहा था कि वे तेजस्वी यादव के साथ कदम मिलाकर चलेंगे. राजद ने रविवार देर रात तक सिंबल बांटे इसके तहत करीब 36 प्रत्याशियों को टिकट दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here