प्यार को पाने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. लेकिन एक शख्स जिसने पागलपन की सभी हदों को पार कर दिया. उसने पागलपन की ऐसी हरकतें की जिससे वो खुद- ब- खुद पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने एक ऐसे आशिक को पकड़ा है जो असम, जोरहाट के तितबार का मजिस्ट्रेट होने का झूठा दावा कर रहा था.

द सेंटिनस असम की रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान बिस्वाज्योति उर्फ मधुरज्या बोरा के रुप में बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि ये तितबार का ही रहने वाला है.

गाड़ी पर लिखवाया डीएम और निकल पड़ा जन्मदिन पार्टी मेंः

पुलिस ने इस दौरान दत्ता पर खुद के एग्जीक्यूटिवव मजिस्ट्रेट होने के झूठा दावा करने के आरोप लगाए हैं. गौरतलब है कि दत्ता ने अपनी प्रेमिका की बर्थडे पार्टी में जाने के लिए एक कार किराये पर ली थी. लाकडाउन में किसी खास मकसद के सफर करने के कारण पुलिस कहीं पकड़ ना ले इस ड़र से दत्ता ने अपना दिमाग लगाया और अपनी गाड़ी डी.एम लिखवा लिया.

दत्ता ने इस दौरान सभी तरकीबों को सोच समझ कर किया, देखने वालों को असली डीएम लगे इसलिए कार चलाने के लिए ड्राइवर भी रखा था इसके साथ ही उसने वादा किया था नौकरी लगते ही वो इस कार का किराया चुका देगा. ड्राइवर ने नागालैंड पोस्ट को बताया कि दत्ता उसे एक जन्मदिन पार्टी में ले गया.

ज्यादा चालाकी पड़ गई भारीः

ड्राइवर ने नागालैंड पोस्ट को बताया कि दत्ता उसे एक जन्मदिन पार्टी में ले गया. ड्राइवर दत्ता को छोड़कर घर वापस जा रहा था लेकिन उसने उसको दोबारा फोन करके बुलाया, इस दौरान उसे बहुत सी जगहों पर ले गया. दत्ता यहीं नहीं रुका उसने पुलिस स्टेशन में पहुंच कर दावा किया कि वो तितबार का डीएम है जिसके बाद ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

शायद दत्ता ऐसे भी पकड़ में ना आता लेकिन उसके द्वारा दिखाए गए अतिउत्साह ने सारा काम बिगाड़ दिया. वो थाने में जाकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों में ही गलती खोजने की कोशिश करने लगा जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here