आईएएस और आईपीएस बनने का सपना लिए युवाओं को बड़ी मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ती है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. यूपीएससी की ये परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, इसके पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जल्दी से जवाब देना आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू के दौरान पूछे जा सकते हैं.

सवालः वो कौन सा जीव है जो कभी अपनी मां को नहीं देख सकता है?
जवाबः बिच्छू, क्योंकि इसकी मां इसे जन्म देते समय ही मर जाती है.

सवालः 2 मुर्गी 2 दिन में 2 अंडे देती हैं तो 200 मुर्गी 200 दिन में कितने अंडे देगी?
जवाबः 20,000

सवालः किन्नर को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाबः ट्रांसजेंडर

सवालः दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का मालिक कौन है?
जवाबः मोहम्मद अलाब्बर

सवालः मिनट को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः क्षण

सवालः भारत में कहां पर तैरता हुआ बाजार बनाया गया है?
जवाबः कोलकाता की पतौली झील में.

सवालः कितने चीता भारत लाए गए हैं?
जवाबः आठ. तीन नर और पांच मादा.

सवालः सर्वप्रथम किस सुल्तान ने सिंचाई कर लगाया था?
जवाबः फिरोजशाह तुगलक ने

सवालः कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रुप कौन सा है?
जवाबः हीरा

सवालः इंडियन सोसाइटी आफ ओरिएंटल आर्ट की स्थापना किसने की थी?
जवाबः अबनींद्रनाथ टैगार और गगनेंद्रनाथ टैगार ने इंडियन सोसाइटी आफ ओरिएंटल आर्ट की स्थापना की थी.

सवालः किस जीव को जेलीफिश के नाम से जाना जाता है?
जवाबः आरीलिया को

सवालः चपचार फुट किस राज्य का मुख्य त्यौहार है?
जवाबः मिजोरम.

सवालः राग भैरवी किस समय गाया जाता है?
जवाबः प्रातः काल में.

सवालः ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने वाली भारत की पहली ट्रांसजेंडर का क्या नाम है?
जवाबः निताशा बिश्वास

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जिसे हर वस्तु दोगुने आकार की नजर आती है?
जवाबः हाथी

सवालः भारत की सबसे महंगी ट्रेन कौन सी है?
जवाबः महाराजा एक्सप्रेस

सवालः वो क्या है जो सिर्फ रात में ही खाया जा सकता है?
जवाबः डिनर

सवालः उल्लू अपने सिर को कितना घुमा सकता है?
जवाबः लगभग 270 डिग्री तक

सवालः वो क्या है जिसका सिर और पूंछ होती है मगर बाकी का हिस्सा नहीं?
जवाबः सिक्का, इसमें हेड और टेल होता है, बाकी कुछ भी नहीं.

सवालः तलाक होने का मूल कारण क्या है?
जवाबः शादी, अगर शादी नहीं होगी तो तलाक भी नहीं होगा.

सवालः उड़ने वाले मेंढक का क्या नाम है?
जवाबः रोको फोरस

सवालः गैस सिलेंडर के नीचे छोटे छेद क्यों बने होते हैं?
जवाबः ताकि सिलेंडर के तापमान को नियंत्रित किया जा सके, इन छेदों से गर्म हवा बाहर निकलती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here