प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मतबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः कौन सी चीज धूप में नहीं सूखती?
जवाबः पसीना

सवालः वो कौन से जानवर हैं जो सोते वक्त एक दूसरे का हाथ पकड़ लेते हैं?
जवाबः समुद्री ऊदबिलाव

सवालः पानी पूरी को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाबः वॉटर बाल्स

सवालः दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है?
जवाबः दुनिया का सबसे अमीर देश कतर है.

सवालः दुनिया में सबसे पुराना झंडा किस देश का है?
जवाबः डेनमार्क

सवालः किस देश के झंडे पर एके 47 बंदूक का निशान बना हुआ है?
जवाबः मोजाम्बिक

सवालः राष्ट्रीय गान प्रारंभ करने वाला पहला देश कौन सा है?
जवाबः जापान

सवालः किस जानवर का दिल उसके सिर में होता है?
जवाबः समुद्री केकड़ा

सवालः किस जानवर को किसानों का मित्र कहा जाता है?
जवाबः केंचुआ

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं?
जवाबः ऑक्टोपस

सवालः ऐसा कौन सा पक्षी है जो पीछे की ओर उड़ सकता है?
जवाबः हमिंग बर्ड

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जो ऑक्सीजन लेता है और ऑक्सीजन छोड़ता है?
जवाबः गाय

सवालः किस देश को मोतियों का द्वीप कहा जाता है?
जवाबः बहरीन को मोतियों का द्वीप कहा जाता है.

सवालः मनुष्य के किस अंग से बिजली पैदा की जा सकती है?
जवाबः मस्तिष्क

सवालः कौन से जानवर को पसीना नहीं आता है?
जवाबः सुअर

सवालः दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी का क्या नाम है?
जवाबः फनेल वेब स्पाइडर

सवाल : ऐस कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें होती हैं?
जवाब : मधुमक्खी

सवाल : दुनिया में सबसे ज्यादा पीने वाला पानी किस देश में है?
जवाब : ब्राजील

सवाल : वो कौन सा जानवर है जो एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं उठता?
जवाब : चींटी

सवाल : किस देश में रेलवे प्रणाली नहीं है?
जवाब : आइसलैंड

सवाल : 100 के नोट पर किनी भाषाएं लिखी होती हैं?
जवाब : 17 भाषाएं

सवाल : वो कौन सा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है?
जवाब : केला

सवाल : वो कौन सा जीव है जिसके दिल का आकार कार जितना बड़ा होता है?
जवाब : व्हेल मछली के दिल का आकार कार जितना बड़ा होता है.

सवालः किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाबः हिप्पो

सवालः ऐसी कौन सी मछली है जो अपनी एक आंख खोलकर सोती है?
जवाबः डॉल्फिन

(नोट : ये पोस्ट इंटरनेट पर मिली जानकारियों पर आधारित है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here