उत्तर प्रदेश के डेढ़ लाख शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सभी शिक्षामित्रों के लिए सरकार की ओर से फंड जारी कर दिया गया है. योगी सरकार की ओर से शिक्षामित्रों के लिए 280 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है. यूपी के अलग-अलग जिलों में इनकी संख्या के आधार पर पैसे का आवंटन किया जा चुका है. जल्द ही शिक्षामित्रों के खाते में पैसे भेजे जाएंगे. सभी डेढ़ लाख शिक्षामित्रों के खाते में 20-20 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाएगी.

गौरतलब है कि शिक्षामित्रों के लिए सरकार की ओर से 280 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए वो इनके बकाया वेतन के हैं, शिक्षामित्रों को नवंबर और दिसंबर महीने रा मानदेय नहीं मिला था. नए साल की शुरुआत शिक्षामित्रों के लिए ऐसी ही रही थी.

हाल ही में स्कूली शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने news18 को आश्वासन दिया था कि इस हफ्ते के खत्म होने से पहले शिक्षामित्रों को उनका बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा और अब मानदेय के भुगतान के पैसे जारी हो गए है. हाल ही में डीजी से शिक्षामित्रों के संगठनों ने मुलाकात कर जल्द पैसे जारी करने की रिक्वेस्ट की थी, अब पैसे के भुगतान पर शिक्षामित्रों के संगठन के नेता अनिल यादव ने विजय किरण आनंद का धन्यवाद दिया है.

गौरतलब है कि प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में लगभगृ डेढ़ लाख शिक्षामित्र पढ़ाने का काम करते हैं, इन्हें राज्य सरकार हर महीने दस हजार रुपये मानदेय देने का काम करती है इसमें राज्य और केंद्र दोनों ही सरकारों की हिस्सेदारी होती है. कई बार समय पर बजट ना मिल पाने के कारण इसका मानदेय लटक जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here