किसानों को हटाने के लिए पुलिस ने बिजली और टॉयलेट्स हटाने शुरू किए. जिसके बाद तनाव का माहौल हो गया. सिंघु बॉर्डर पर किसान प्रदर्शनकारियों और कथित स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प के बाद टिकरी बॉर्डर पर भी स्थिति तनावपूर्ण बन गयी. सिंघु बॉर्डर पर कथित स्थानीय लोग कहते सुने गए कि तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान.

इन लोगों का कहना है कि प्रदर्शनों की वजह से उनका कामकाज ठप्प पड़ा है और अब वे इन प्रदर्शनों को चलने नहीं देंगे. इस बीच कुमार विश्वास ने चार लाइने शेयर की हैं.

देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास ने लिखा कि चटखे हुए गिलास को ज्यादा न दाबिए, पैरों टेल की घास को ज्यादा न दाबिए, ऐसा न हो कि खून ये दामन पे जा लगे. जख्मों के आसपास को ज्यादा न दाबिए. ये लाइनें डॉ कुंवर बेचैन ने लिखी हैं. हालांकि साफ़ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि कुमार विश्वास ने ये लाइनें किस सन्दर्भ में लिखी हैं. उनका ये पुराना ट्वीट था जिसे आज उन्होंने फिर रिट्वीट किया.

इससे पहले लालकिला हिंसा पर कुमार विश्वास ने कहा था कि संविधान की मान्यता के पर्व पर देश की राजधानी के दृश्य लोकतंत्र की गरिमा को चोट पहुंचाने वाले हैं. याद रखिए देश का सम्मान है तो आप हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here