IMAGE CREDIT-GETTY

डिजिटल इंडिया और कोरोना के इस काल में अब मध्यप्रदेश में शराब भी आनलाइन बिकेगी. प्रदेश सरकार शराब की आनलाइन ब्रिक्री को मंजूरी देने की तैयारी में है.वाणिज्य कर विभाग ने एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज दिया गया है. वहां से आगे बढ़ते ही प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा. शराब का कारोबार रोकने और राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार आनलाइन बिक्री की तैयारी में है.

प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के न्यूज 18 से बातचीत में जानकारी दी कि शराब की आनलाइन ब्रिक्री पर सरकार विचार कर रही है. इस पर फैसला मुख्यमंत्री को लेना है. सरकार आबकारी नीति में कोई ब़ड़े बदलाव की तैयारी में है ताकि इसके जरिए सरकार की आय बढ़ सके. और शराब के अवैध कारोबार को रोका जा सके.

आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रदेश में नकली शराब और अवैध कारोबार रोकने के लिए अफसरों की जिम्मेदारी तय कर दी है. यदि कहीं कोई घटना होगी तो उसके लिए विभाग के अधिकारी समेत जिला प्रशासन के अफसर भी जिम्मेदार होंगे. उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री देवड़ा ने कहा कि मुरैना में नकली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में सरकार को जांच कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार एक्सन लेगी. बता दें कि मध्यप्रदेश ऐसा राज्य है जहां दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे महंगी शराब बिकती है. यही कारण है कि प्रदेश से लगे दूसरे राज्यों से शराब की बड़े स्तर पर तस्करी होती है. इसलिए ये कदम उठाया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here